Chandauli News: आईएएस डा. पूजा गुप्ता बनी चंदौली की नई सीडीओ, योगी सरकार ने किया नियुक्त.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। जनपद मुख्य विकास अधिकारी पद पर तैनात रहे सुरेन्द्र श्रीवास्तव के 28 फरवरी 2025 को सेवानिवृत्त होने के बाद मुख्य विकास अधिकारी का पद रिक्त चल रहा था। इस पर शासन द्वारा 2020 बैच की आईएएस अधिकारी डा. पूजा गुप्ता को सीडीओ चंदौली के पद पर गाज़ियाबाद से स्थानांतरित किया गया है।

पूजा गुप्ता मूल रूप से दिल्ली की निवासी हैं। उन्होंने स्कूली शिक्षा के दौरान आईएएस देश सेवा का सपना देखा था। शिक्षा पूर्ण करने के बाद आईएएस अधिकारी बनकर अपने दादा के सपनों को पूरा करना चाह रही थीं। उनकी मां रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं, जबकि पिताजी प्राइवेट नौकरी करते हैं। डा. पूजा गुप्ता ने बताया कि मां की यूनिफॉर्म मुझे प्रेरित करती थी। साथ ही उनके दादा चाहते थे कि पूजा आईएएस अफसर बने। इसलिए उन्होंने ईमानदारीपूर्वक मेहनत कर अपने लक्ष्य को हासिल किया। पूजा गुप्ता ने 12वीं की शिक्षा करने के बाद ईएसआईसी डेंटल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। डाक्टरी की पढ़ाई के साथ ही पूजा यूपीएससी परीक्षा की तैयारी भी करती रही।

उन्होंने अपने प्रथम प्रयास में ही सिविल सर्विस परीक्षा पास कर ली। इसमें उन्हें 147वीं रैंक हासिल हुई और वह आईपीएस सलेक्ट हुईं। लेकिन उनका लक्ष्य आईएएस अफसर बनने का था। इसलिए आईपीएस की ट्रेनिंग के साथ ही डॉ. पूजा गुप्ता यूपीएससी की तैयारी में जुटी रहीं। वर्ष 2018 में आईपीएस बनने के बाद उन्होंने 2020 में यूपीएससी की परीक्षा दी। इसमें उन्हें 42वीं रैंक हासिल हुई। तत्पश्चात 2020 में आईएएस बनने का अपना सपना पूरा किया। शासन द्वारा उनकी नियुक्ति जनपद चंदौली में सीडीओ के पद पर की गई है। इनके पति भी आईएएस अधिकारी हैं।