Chandauli Video: महिला ने अवैध संबंध को आगे बढ़ाने से किया इंकार तो अधेड़ प्रेमी ने दे दी महिला को खौफनाक मौत.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर गांव के पास पानी से भरे गड्ढे में 30 अगस्त को मृत अवस्था में मिले महिला की हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार अवैध संबंध के चलते महिला की हत्या की गई। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी मृतक महिला के गांव का ही निवासी है। मृतका के साड़ी से उसका गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था।
मुगलसराय कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष ने बताया कि 30 अगस्त 2024 को हृदयपुर जाने वाली सड़क के किनारे डीएफसीसी रेल लाईन निर्माण हेतु बनाये जा रहे पीलर के पास गढे में एक महिला का शव मिला था। मृतका के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया था।
थाना मुग़लसराय प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में जांच चल रही थी। इस दौरान अभियुक्त मुराहू यादव पुत्र स्वर्गीय गंगाराम निवासी हृदयपुर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली का नाम प्रकाश में आया। जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने डीडीयू नगर के प्लांट डिपो हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया।
हत्यारोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतका का अवैध संबंध काफी समय से मेरे साथ था। मृतका की हर ख्वाहिस उसने पूरी की थी। जमीन खरीदने के लिए उसको रूपये भी दिए थे। कुछ समय से उनके संबंधों में विवाद चल रहा था। इस बीच मृतक ने आरोपी से संबंध तोड़ लिए।
जिससे नाराज होकर आरोपी ने हत्या की घटना को अंजाम देने का मन बना लिया। किसी कार्य से निकली महिला का साड़ी से गला दबाकर हत्या कर दी और पानी से भरे गढ्ढे में फेककर फरार हो गया। आरोपी को जेल भेजकर पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गयी है।