Chandauli News: गंगा का जलस्तर घटने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग हुआ एलर्ट, बाढ़ चौकियों पर हुआ दवा का वितरण.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। गंगा का जलस्तर कर्मोत्तर धीरे धीरे घट रहा है। जलस्तर घटने के साथ ही दुश्वारियां भी बढ़ने लगी है । जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग एलर्ट हो गया है । गंगा किनारे 6 बाढ़ चौकियों पर चहनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रितेश कुमार के देखरेख में दवा का वितरण किया जा रहा है। वही प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा तटवर्ती गांव मे घूमकर लोगो से स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ किया जा रहा है । शुक्रवार की रात से सोमवार तक जलस्तर बढ़कर 20 फीट 10 इंच तक पहुच गया था। जो मंगलवार की रात में पानी स्थिर होने के साथ ही घटाव भी शुरू हो गया । चार दिनों में करीब चार फीट जलस्तर घटा है।
जलस्तर घटने के साथ ही तटवर्ती गांव, भुपौली, महड़ौरा, कांवर, महुअरिया, बिसुपुर, पकड़ी, महुआरीखास, सराय, बलुआ, डेरवा, महुअर, हरधन जुड़ा, पुरा विजयी, पूरा गनेश पूरा, चकरा, सोनबरसा, टांडाकला, बड़गांवा, तीरगांवा, हसनपुर, नादी निधौरा सहेपुर, आदि गांवो में घटते पानी से गंगा किनारे दुश्वारियां भी बढ़ने संक्रमण रोग बढ़ने की संभावना बढ़ गयी है । घाट किनारे सड़न,दुर्गंध आदि से बीमारियां भी बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम एलर्ट हो गयी है । प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रितेश कुमार के देखरेख में बनी बाढ़ चौकियों पर तटवर्ती गांवो का सर्वे कराकर ग्रामीणों में दवा का वितरण भी कराया जा रहा है। वही प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा गंगा किनारे घटते जलस्तर के कीचड़युक्त मिट्टी का निरीक्षण कर ग्रामीणों से मुलाकात कर दवा लेने की सलाह दिया जा रहा है । प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि अभी स्थिति सामान्य है फिर एहतियातन दवा का वितरण किया जा रहा है । विषम परिस्थितियों के लिए बाढ़ चौकी व स्वास्थ्य केंद्र पर विभाग के कर्मी एलर्ट है ।