Chandauli News: अप की ट्रेनों में भीड़ बढ़ने से आरपीएफ जीआरपी के छूटा पसीना अत्यधिक भीड़ होने से बढ़ी दुर्घटना.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। दीपावली व डाला छठ के एक सप्ताह बाद भी अप की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो रही है। स्पेशल ट्रेनों में भी यात्री दरवाजे पर लटक कर यात्रा करने को मजबूर हैं। वहीं नियमित ट्रेनों में भी भीड़ को संभालने में सुरक्षा बलों को पसीना बहाना पड़ रहा है। दीपावली व लोक आस्था का महापर्व डाला छठ पर बड़ी संख्या में दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद कोयंबटूर, सिकंदराबाद सहित अन्य महानगरीय इलाकों से कामगार अपने अपने घर पहुंचे।

सात नवंबर को डाला छठ बीतने के एक सप्ताह बाद भी काम पर वापस लौटने वालों की भीड़ कम नहीं हो रही है। अप की ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के कारण अक्सर दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। बृहस्पतिवार को ही एक यात्री चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म संख्या छह पर अप फरक्का एक्सप्रेस से गिरते गिरते बचा। आरपीएफ के जवान ने उसकी जान बचाई।

चार नवंबर को नंदन कानन एक्सप्रेस पर सवार होते समय एक युवक ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। यह संयोग ही था कि ट्रेन के नीचे आने के बाद भी उसकी जान बच गई। उसके पैर में चोट आई। डीडीयू स्टेशन से रविवार को मुजफ्फरपुर, आनंद विहार, पटना नई दिल्ली, पटना उधना, दानापुर जबलपुर, राजगीर नई दिल्ली, जयनगर आनंद विहार, धनबाद जम्मूतवी, दानापुर लोकमान्य तिलक, दानापुर पुणे, पटना नई दिल्ली, पटना आनंद विहार, मुजफ्फरपुर यशवंतपुर आदि स्पेशल ट्रेनें गुजरीं।

सभी ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ रही। आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत दल बल के साथ यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन पर चढ़ाने में लगे रहे। वहीं जीआरपी निरीक्षक एसके सिंह के नेतृत्व में जीआरपी कर्मी लगे रहे।