Chandauli News: पीएनबी बैंक के सफाई कर्मी के घर चोरो ने बोला धावा, नगदी सहित लाखो रुपये के जेवरात पर हाथ किया साफ.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल स्थित एक घर में घुसे चोरों ने आलमारी और बक्से का ताला तोड़कर साढ़े तीन लाख रुपये नगदी समेत 20 लाख रुपये मूल्य के गहने चोरी कर लिए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही। पीड़ित के अनुसार, घर में चोर छत के रास्ते घुसे थे। चोरों ने बाहर से कमरे का दरवाजा भी बंद कर दिया था।
जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महाल निवासी पप्पू नगर, जो पंजाब नेशनल बैंक में सफाईकर्मी के पद पर कार्य करता है। मंगलवार की देर रात खाना खाने के बाद परिवार संग एक कमरे में सोने चले गए। रात में सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते चोर घर में घुस गए। इसके बाद चोरों ने पप्पू के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। बाद में चोरों ने बक्से को खोलकर उसमें से आलमारी की चाबी निकाली।
इसके बाद आलमारी से साढ़े तीन लाख रुपये नगदी समेत 20 लाख रुपये मूल्य के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। बुधवार की भोर में जब पप्पू उठा तो घर के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद देख परेशान हो गया। इसके बाद किसी प्रकार वह कमरे से बाहर आया और कमरे के दरवाजे की कुंडी खोलकर परिवार के अन्य सदस्यों को बाहर निकाला। बाद में दूसरे कमरे जाकर खुली हुई आलमारी और बिखरा हुआ सामान देखकर उसके होश उड़ गए।
पीड़ित ने बताया कि साढ़े तीन लाख रुपये नगदी और 16 से 17 लाख रुपये मूल्य के आभूषण गायब हो गए हैं। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।