Chandauli News: ईंट भट्ठा पर शराब पीकर सोएं मजदूर की मौत.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मवईकला डोमन पट्टी स्थित एक ईंट भट्ठा पर मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मजदूर की मौत के बाद परिजनों व अन्य साथियों ने शव का पंचनामा कर अंतिम संस्कार कर दिया। जौनपुर जनपद के चंदवत थाना क्षेत्र के जमसाद गांव निवासी लालजी के पांच बेटों में सबसे छोटा बेटा करमचंद उर्फ गोलू 22 वर्षीय अपने पिता के साथ डोमन पट्टी मव्ईकला में स्थित एक ईंट भट्ठा पर मजदूरी करता था। बीती रात को साथी मजदूरों के साथ शराब पीने के बाद खाना खाकर सो गया। सुबह जब वह नहीं उठा तब पिता जगाने पहुंचा। जहां उसकी मौत हो चुकी थी।
वहीं मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस से पोस्टमार्टम न कराने की गुहार लगाने लगे। इस पर पुलिस ने परिजनों के आग्रह पर शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने उसके शव का दाह संस्कार कर दिया। मृतक के पिता ने बताया कि वह काफी नशे का आदि था। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि परिजनों के आग्रह पर पंचनामा कर शव दाह संस्कार के लिए दे दिया गया है।