Chandauli News: बावरिया गिरोह से पुलिस टीम की मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, तीन बदमाश गिरफ्तार, चार फरार.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। देर रात बलुआ थाना क्षेत्र के माथेला इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दो अन्य बदमाशों को पुलिस टीम ने घेरकर पकड़ लिया। वहीं चार बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहे। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, बलुआ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पिछले एक माह में ज्वेलरी की दुकानों सहित अन्य दुकानों पर हुई आधा दर्जन चोरी की घटनाओं से दहशत फैल गई थी। लगातार चोरी की घटनाएं सामने आने से पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने इस मामले में कड़ा रूप दिखाया और बलुआ पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई का आदेश दिया। इस दौरान एसओजी, सर्विलांस और बलुआ पुलिस कार्रवाई में जुट गई।
मुखबिर की सूचना पर बीती रात बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला गांव के पास घेरेबंदी के दौरान बावरिया गिरोह के बदमाशों से पुलिस की संयुक्त टीम की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। वहीं दो अन्य बदमाशों को पुलिस टीम ने घेरकर पकड़ लिया, जबकि चार बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।
एन्काउंटर के संबंध में सीओ सकलडीहा रघुराज ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बावरिया गिरोह के कुछ लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में डाक बंगला मथेला के दीवार के पास गेहूँ के खेत में सड़क के किनारे साइकिल के साथ मौजूद हैं। इस सूचना पर बलुआ थाना प्रभारी द्वारा चौकी प्रभारी मारूफपुर तरूण पाण्डेय, चौकी मोहरगंज के उपनिरीक्षक अमरनाथ साहनी व चौकी प्रभारी कैलावर अनिल कुमार यादव के साथ डाक बंगला मथेला पहुँचे। जहां एक दीवार के किनारे कुछ लोग छिपकर बैठे थे।
पुलिस टीम को अचानक देखकर बैठे लोग भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण की चेतावनी दिए जाने पर भाग रहे बदमाशों ने दरोगा अनिल कुमार यादव पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में जबावी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल होकर वहीं गिर गया। मौके पर साइकिल से भाग रहे दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक घायल बदमाश की तलाशी के दौरान कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व कुल 2500 रुपये बरामद किया गया।
बदमाश के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी थी। जिसकी पहचान धारा सिंह पुत्र टिकू राम उर्फ टीकू जी कावड़िया निवासी भोजपुर थाना कादरचौक जनपद बदायूं उम्र करीब 45 वर्ष के रूप में हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग घूम-घूम कर भिन्न-भिन्न जगहों पर फेरी लगाकर दिन में कम्बल बेचने के बहाने से दुकानों की रेकी करते हैं। रात में चिन्हित स्थानों पर खासकर सोने-चाँदी की दुकानों में शटर आदि तोड़कर चोरी कर लेते हैं। जहां चोरी कर लेते हैं, वहां से भागकर फिर दूसरी जगह ऐसा ही करते हैं।
फरार आरोपियों की पहचान खेम सिंह पुत्र सुखदेव, छविराम पुत्र डोंगर लाल, विद्या पुत्र मौफी राम और नरेश पुत्र जियाराम समस्त निवासीगण ग्राम भोजपुर थाना कादर चौक जनपद बदायूँ के रूप में हुई। सीओ ने बताया कि इस गैंग ने 11 दिसंबर 2024 को बलुआ थाना क्षेत्र के माजिदहां में आभूषण की दुकान, 12 जनवरी 2025 को मोहरगंज बाजार में ज्वेलरी की दुकान, 07 जनवरी 2025 को सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौली कस्बे में आभूषण की दुकान और 07 दिसंबर 2024 की रात में जनपद गाजीपुर के सैदपुर के पास भीमापार बाजार में गहने की दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।