Sonbhadra News: वन सम्पदा का खनन व परिवहन बदस्तूर जारी, घर के आगे वाहन चालक ने गिराया अवैध सोलिंग.

Story By: राजन जायसवाल, कोन।
सोनभद्र।
कोन थाना क्षेत्र के कोन वन रेंज के अंतर्गत एक आजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां शिवपुर मार्ग पर अवैध सोलिंग को लाकर दूसरे के घर के आगे गिरा दिया गया। जिससे माकान मालिक पहले तो परेशान दिखा फिर बाद में उसे पता चला की वन माफियाओ द्वारा सोलिंग को उसके द्वार पर गिराकर वाहन चालक फरार हो गया।

माकान स्वामी रामराज गुप्ता ने बताया कि अवैध सोलिंग गिराने की वजह दीवाल क्रेक हो गई। परेशान माकान स्वामी ने ट्रैक्टर मालिक से इस बाबत जानकारी ली तो ट्रैक्टर मालिक ने बताया कि सोलिंग कहीं और गिराया जाना था। लेकिन ड्राइवर ने आपके दरवाजे पर गिरा दिया है जो भी खर्च होगा वह हम देने के लिए तैयार हैं। रामराज गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि वह कई वर्षों से वन माफियाओ द्वारा अवैध खनन कर वन सम्पदा को लूटने का कार्य किया जा रहा है और अवैध अकूत सम्पति अर्जित कर ली गईं है।

बतातें चलें कि इन दिनों वन क्षेत्रों में वन भूमि पर कब्जा करना व अबैध बालू, बोल्डर खनन कोई नई बात नहीं है वन सम्पदा का अवैध दोहन क्षेत्र में हमेशा से सुर्खिया बटोरता रहता है और विभाग इन माफियाओं के सामने बौना साबित हो रहा है। अवैध सोलिंग के संबंध में क्षेत्रीय वन दरोगा को अवगत कराया जा चुका है। इस बावत कोन वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि मौके पर संबंधित बीट अधिकारी को भेजकर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। हालांकि कार्रवाई क्या होती है देखने वाली बात होगी।