Sonbhadra News: महाकुम्भ जाने वाले यात्रियों का सपना रहा अधूरा, ट्रेन में जगह न होने से बहुत से कुम्भ यात्री नहीं हो सके सवार.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
महाकुंभ जाने वालों में आस्था का सैलाब बढ़ चढ़कर देखने को मिल रहा है लेकिन सोनभद्र के चोपन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने से बहुत से यात्री टिकट लेने के बावजूद ट्रेन में चढ़ नहीं सके। जिससे उनका महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने का सपना फिलहाल सपना बन कर रह गया।

बताते चले की शक्तिनगर से चलकर प्रयागराज जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस में यात्रियों ने कई दिन पहले से ही टिकट बुक करा कर रखा था की इस दिन पर पवित्र स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। लेकिन ज़ब चोपन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ट्रेन आई तो पूरे मनसूबे पर सेकड़ों यात्री के पानी फिर गया। इस दौरान रेलवे पुलिस यात्रियों और अन्य समस्याओ को लेकर मुस्तैद नज़र आई।

बहुत से यात्री ट्रेन में धक्का देते हुए चढ़ तो गए लेकिन खड़े-खड़े सफर करने पर उन्होंने रेलवे विभाग को जमकर कोसा और सैकड़ो यात्री तो ट्रेन पर चढ़ ही नहीं पाए। जिस वजह से महिला सहित बच्चों में उदासी साफ देखी गईं।

झारखंड के गढ़वा जिले के यात्री ने बताया कि हुकुम स्नान के लिए जाने वाला था और घंटे की विधि का इंतजार करने के बाद जब त्रिवेणी एक्सप्रेस आई तो भीड़ बहुत ज्यादा था इस वजह से वह ट्रेन में चढ़ नहीं पाए। यात्री ने बताया कि वो घर से कुम्भ स्नान करने के लिए निकले है और अगली ट्रेन से कुम्भ स्नान करने को लेकर ज़रूर जाएंगे नहीं तो बस से ही जाएंगे।

कुछ ऐसे भी यात्री है जो अपने घर को जा रहे थे लेकिन ट्रेन में जगह नहीं मिलने से दूसरे साधन की तलाश में बस स्टैंड की तरफ रुख कर गए। यात्री ने बताया की उसने त्रिवेणी एक्सप्रेस का टिकट ले रखा था लेकिन भीड़ देखकर ही वो ट्रेन में नहीं चढ़े।

अगर खड़े होने की भी जगह होती तो वो यात्रा कर लेते। यात्री ने बताया उसका तबियत भी ठीक नहीं लग रहा था अगर किसी तरह ट्रेन में चढ़ भी जाता तो और तबियत ख़राब होने की गुंजाइस के चलते वो नहीं गए।