Sonbhadra News: 5 वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
दुद्धि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रन्नु में शाम को घर के बाहर खेल रही 5 वर्षीय मासूम की बाइक के धक्के से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आन्या (5) पुत्री नंदू ग्राम रन्नु अपने घर के बाहर सड़क के पास खड़ी थी तभी तेज रफ्तार में आ रहे एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी और टक्कर मार मौके से फरार हो गया। वही बाइक सवार के टक्कर से मासूम बच्ची के सर में गंभीर चोटे आई। जिसे 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाया गया। जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ शाह आलम ने बच्ची को देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया और अस्पताल के मेमो जरीये दुद्धी कोतवाली को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु मर्चरी भेजवा दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई।