Chandauli News: प्रेम प्रसंग बनी जानलेवा, गेहूं के खेत में बुलाकर प्रेमिका के परिजनों ने गला दबाकर कर दी प्रेमी की हत्या कर, चार गिरफ्तार.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला-सराय गांव के बीच में खेत में 20 वर्षीय युवक पवन कुमार का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। आशंका जताई जा रही है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। वहीं मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चार लोगो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया।

जानकारी के अनुसार बलुआ थाना क्षेत्र के सराय बन्धवापर गांव निवासी छोटेलाल राम का पुत्र पवन कुमार सोनहुला स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र था। हाल ही में टाण्डा में कक्षा दसवीं की बोर्ड की परीक्षा दी थी। वह तमिलनाडु में एक कपड़े की फैक्ट्री पर काम करता था। बोर्ड परीक्षा के पूर्व अपने घर आया था। 22 मार्च शनिवार को उसका टिकट था।

शुक्रवार की सुबह उसका शव सोनहुला-सराय बन्धवापर गांव के बीच में सोनहुला सरहद पर एक गेहूं के खेत में मिला। उसे बुरी तरह से पीटा गया था। उसका गला दबाकर हत्या की गई थी। उधर से गुजरने वालों ने परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी होने पर बलुआ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे पिता छोटेलाल, माता रीता देवी, बड़ी बहन ममता, छोटा भाई करण कुमार का रोकर बुरा हाल रहा।

घटना के संबंध में सीओ सकलडीहा रघुराज ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चक्कर में युवक की प्रेमिका के परिजनों ने खेत में युवक का गला दबाकर हत्या कर दी है। मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। मृतक युवक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।