Chandauli News: आरपीएफ जवानों की मदद से बची महिला यात्री की जान.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। 22410 डाउन गया गरीब रथ एक्सप्रेस रविवार की सुबह 10:15 बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर रुकी। कुछ समय बाद ट्रेन का सिग्नल होने पर ट्रेन खुल गई। ट्रेन को खुलता देखकर 30 वर्षीय महिला दौड़कर ट्रेन में सवार होने लगी। तभी महिला लडखड़ा कर प्लेटफॉर्म और ट्रैक के बीच में गिर गई। महिला को प्लेटफार्म के नीचे गिरते देखकर आरपीएफ कर्मियों ने यात्रियों को आवाज देकर ट्रेन को चेन पुलिंग कराया, जिससे महिला की जान बच सकी। बिहार प्रांत के औरंगाबाद निवासिनी शबाना अपने पति इरशाद के साथ मुगलसराय किसी काम से आई थी।

यहां अपना काम कर वापस जाने के लिए स्टेशन आई। तभी उसने देखा कि गया गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन खुल गई। वह अपने पति के साथ दौड़ते हुए आकर ट्रेन को पकड़ना चाही। तभी वह लडखड़ा कर रेलवे लाइन और प्लेटफार्म के बीच गैप में गिर गई। महिला को गिरते देखकर आरपीएफ कर्मियों ने शोर मचाकर ट्रेन को चेन पुलिंग करवा दिया। ट्रेन के रुकते ही आरपीएफ कर्मियों ने यात्रियों की मदद से महिला को बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच गई। इस दौरान महिला के पैर में चोट लग गई। मौके पर मौजूद लोको अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया।