Chandauli News: अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में साढ़े सात बीघा गेहूं जलकर राख.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पीथापुर गांव निवासी सुनील पाठक गेहूं की कटाई करने के बाद बोझ बनाकर खेत में एक जगह मढ़ाई के लिए एकत्रित किए हुए थे। तभी दोपहर में अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। गेहूं का ठूठ जलते-जलते खेत में रखा सुनील पाठक का ढाई बीघा का गेहूं का बोझ जलने लगा।

ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के कारण पूरा गेहूं का बोझ जल गया। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक पूरा गेहूं का बोझ राख हो चुका था। पीड़ित किसान सुनील पाठक ने बताया कि यही एक साल का जीवकोपार्जन का सहारा था। इससे परिवार के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

वहीं धानापुर थाना क्षेत्र के रमरजाय, तोरवा, नीरापुर, नौली के सिवान में भीषण आग लग गई। खेत में तैयार खड़ी पांच बीघा गेहूं की फसल आग में जलकर स्वाहा हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।