Sonbhadra News: ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत, युवक की नहीं हो सकी शिनाख्त.

Story By: अनुज जायसवाल, सोनभद्र।
सोनभद्र।
अनपरा थाना क्षेत्र के रेनुसागर चौकी अंतर्गत रेनुसागर मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में साइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इसके साथ ही मृत युवक की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहा हैं। वही अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। अनपरा थाना क्षेत्र के रेनुसागर मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल सवार को टक्कर मारी थी। ट्रक की टक्कर लगते ही साइकिल सवार ट्रक के पहिए के नीचे चला गया था।

इस कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मृतक युवक की पहचान कराई जाने के प्रयास किया जा रहा हैं।