Sonbhadra News: शादी का झांसा देकर तीन वर्षों से यौन शोषण का युवती ने लगाया आरोप, पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी.

Story By: उमेश कुमार सिंह, बभनी।
सोनभद्र।
बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम बंगाल की एक युवती से तीन वर्ष पहले शोशल मीडिया के माध्यम से जनपद सोनभद्र के एक युवक से मोहब्बत हो गया। प्यार का नशा इस कदर चढ़ा की युवक के बुलावे पर युवती बंगाल से मिलने महुआदोहर गांव पहुच गयी। युवक भी बड़ा शातिर निकला उससे शादी न कर युवती को अपने साथ गांव पर तीन वर्षों तक रखकर शारिरिक संबंध बनाता रहा जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो उसे मारपीट कर भगा दिया। युवती ने अगले दिन बभनी थाने पहुचकर प्रार्थना पत्र दिया। सुनवाई न होने पर एसपी से न्याय की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर बभनी पुलिस ने शुक्रवार दोपहर अभियुक्त पर यौन शोषण सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया। कोलकाता मध्य जिला उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल निवासिनी ने थाना बभनी पर लिखित सूचना दी कि विगत 3 वर्ष पहले दिनेश कुमार पुत्र सुखलाल निवासी महुआदोहर, थाना बभनी, सोनभद्र उम्र 30 वर्ष से बेंगलुरु में रहने के दौरान फेसबुक के माध्यम से मेरा संपर्क हुआ उसके बाद शादी का झांसा देकर मेरा शारिरिक शोषण करता रहा।