Chandauli News: परिषदीय विद्यालय में लीकेज के कारण एलपीजी गैस सिलेंडर में लगी आग, शिक्षक और रसोइया की तत्परता से टला बड़ा हादसा.
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। कंपोजिट विद्यालय सकलडीहा में सुबह मिल डे मिल का खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर जलाते समय गैस सिलेंडर धू धूंकर जलने लगा। मौके पर मौजूद रसोइयों के शोरगुल मचाने पर विद्यालय में हड़कंप मच गया। शिक्षकों की सूझबूझ और सतर्कता का परिचय देते हुए स्कूल से बच्चों को विद्यालय से बाहर निकालकर जलते हुए सिलेंडर को टाट पट्टी और अग्निशामक यंत्र के माध्यम से बुझाया। जिसके बाद स्कूल के बच्चों को कक्षाओं में बैठाया गया। इस कारण मौके पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा।
जानकारी के अनुसार कंपोजिट विद्यालय सकलडीहा में दो सौ से तीन सौ बच्चे पढ़ते हैं। बच्चों को प्रतिदिन की तरह मिल डे मिल बनाने के लिए नया गैस सिलेंडर मंगवाकर खाना बनाने के लिए जलाया गया। गैस सिलेंडर में लीक होने के कारण गैस सिलेंडर धू धूंकर जलने लगा। मौके पर मौजूद रसोइयों के हो हल्ला मचाने पर स्कूल के बच्चे और शिक्षक कक्षा से बाहर आ गए।
जलते हुए गैस सिलेंडर के तेजी से जलने पर शिक्षकों ने सतर्कता दिखाते हुए सभी बच्चों को स्कूल से बाहर कर आग बुझाने में जुट गए। अनुदेश शिक्षक धीरज शाह और रसोइया माया की सतर्कता और सूझबूझ से आग पर काबू पाने पर शिक्षकों ने राहत की सांस ली। इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी सकलडीहा अवधेश कुमार राय ने बताया कि सिलेंडर से लीक होने के कारण आग लग गई थी। किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। शिक्षकों की सतर्कता से तुरंत आग पर काबू पा लिया गया।