Sonbhadra News: देवर ने भाभी को लाठी डंडे से पीटा, घायल महिला अस्पताल में भर्ती, इलाज़ जारी.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के वार्ड-09 में पारिवारिक विवाद में देवर द्वारा अपनी भाभी को लाठी डंडे से बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया जिससे पीड़ित महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिसे आनन-फ़ानन में सीएचसी चोपन में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज़ जारी है। इतना ही नहीं मां को बचाने गए बेटा-बेटी को भी आरोपी ने थपड़-थपड़ मारा। घायल महिला का कहना है कि आरोपी साल भर पहले हुए गहने का चोरी का आरोप उसपर लगाकर मारपीट करता है।

मारपीट की घटना से पड़ोसी भी घंटों हलाकान रहे। घायल महिला ने बताया गहने की चोरी को लेकर उसका देवर इससे पहले भी कई बार मारपीट कर चूका है। इस बार तो उसने लाठी डंडे से बुरी तरह मारा है। पुलिस के पास जाने पर मामला ठंडा हो जाता है फिर देवर अपना आपा खो देता है वो मारपीट करने लगता है। जब नहीं तब हमारे बच्चों पर हाथ उठा देता है। रोज घर में तांडव करता है आज भी हमारे साथ साथ बच्चों को भी मार दिया है। जिससे बच्चों को भी चोट आई है।

घायल महिला का पति ने बताया कि आरोपी भाई द्वारा बार-बार गहनों को लेकर मारपीट किया जाता है। जबकि उसका गहना साल भर पहले चोरी हुआ था। जिसका इल्जाम वह अपने भाभी पर लगाते आया है। जबकि गहना चोरी होने के बाद पूरे घर की तलाशी ली गई थी तो गहना नहीं मिला था और गहने को लेकर कसम तक खाई गई थी। जब मामला थाना पहुंचा तो पुलिस वाले भी ने उसको समझाया और कहा जब तुम देख ही नहीं हो तो गहने की चोरी का आरोप कैसे लगा सकते हो। पति ने बताया अभी फिलहाल पुलिस के पास हम लोग नहीं गए हैं। पहले घायल पत्नी का इलाज कराने को लेकर एंबुलेंस से यही अस्पताल में आये है।