Chandauli Video:50 लाख के चांदी के जेवरात के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, आगरा और वाराणसी से जेवरात बिहार ले जा रहे थे आरोपी.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू जक्शन पर चेकिंग के दौरान गुरुवार को जीआरपी ने 48 किलो 800 ग्राम चांदी के जेवरात के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक तस्कर आगरा और तीन तस्कर वाराणसी से जेवरात बिहार के बक्सर ले जा रहे थे। सीओ जीआरपी की मानें तो बरामद चांदी के जेवरात की कीमत 50 लाख रुपए है।
जीआरपी की सूचना पर मौके पर पहुंचे इनकम टैक्स विभाग को जीआरपी ने जेवरात समेत चारों लोगों को सौंप दिया। मामले में इनकम टैक्स विभाग अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। पकड़े गए चारो लोग बिहार के बक्सर के निवासी बताये गए है।
मामले का खुलासा करते हुए सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह दल बल के साथ अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए गश्त कर रहे थे। इसी बीच फुटओवर ब्रिज पर प्लेटफार्म संख्या एक और दो के पास चार संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। उनके पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें चांदी के जेवरात मिले। चारों जेवरात से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सके।
जीआरपी कोतवाली लाकर तौल करने पर 48 किलो 856 ग्राम चांदी के जेवरात मिले। पकड़े गए चारों ने अपना नाम क्रमशः विकास कुमार सोनी निवासी मो. हयात खान की गली, वार्ड नं. 32 थाना डुमरांव बक्सर बिहार, सन्नी निवासी वार्ड नं. 13, राम रेखा घाट, बक्सर बिहार, गोल्डेन वर्मा निवासी नई चौक बक्सर और सरोज कुमार निवासी वार्ड नं. 25 जमुनाचौक बक्सर वर्तमान पता सुखरौली पीरो जनपद भोजपुर बिहार बताया।
सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि मामले में आयकर विभाग वाराणसी को सूचित किया गया। आयकर विभाग की टीम बरामद जेवरात और आरोपियों को अपने साथ ले गई। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी। सीओ ने बताया कि बरामद चांदी के आभूषण का मूल्य 50 लाख रुपए है।