Sonbhadra News: बिजली विभाग के संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन.
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
विभिन्न मांगों को लेकर वृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मियों ने नगर के अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। संघ की अध्यक्ष ज्योति कुमार ने कहा कि जनपद में कार्यरत संविदा कर्मियों का शोषण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। विभाग के अधिकारियों द्वारा मनमानी तौर पर संविदा कर्मियों के वेतन में कटौती करने के साथ ही उन्हें नौकरी से बाहर कर दिया जा रहा है। जबकि संविदा कर्मियों से अनुबन्ध के अनुसार मेनटेनेन्स व परिचालन के अलावा राजस्व वसूली व असिस्टेंट बिलोंग का कार्य लिया जा रहा है। मांग की कि सभी उपकेन्द्रों पर राजस्व वसूली के लिए टीम बना कर संविदा कर्मियों के साथ रेग्युलर कर्मचारी को भी ड्यूटी लगायों जाए। श्रम विभाग व प्रबन्ध निदेशक के आदेश का अनुपालन किया जाए। विभागीय कार्य करते समय दुर्घटना में घायल संविदा कर्मियों को निर्धारित वेतन के साथ ही मुआवजा दिया जाए। विद्युत आघात से मृतक संविदा कर्मियों के परिजनों को पेशन व मुआवजा दिया जाए। अनैतिक तरीके से निकाले गए संविदा कर्मियों को वापस कार्य पर रखा जाए। सभी उपकेन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराया जाए। इसी तरह कर्मियों की अन्य मांगें रही। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर अभय पांडेय, तेजपाल सिंह, नितेश मौर्य, गिरेन्द्र यादव, मुन्ना लाल, अवधेश, राहुल, हरिशंकर द्विवेदी, हेमंत कुमार व अन्य कर्मी मौजूद रहे।