Chandauli News: सिंचाई विभाग का कारनामा, नहरों के सिल्ट सफाई के नाम पर हो रहा कोरमपूर्ति, अधिकारी मौन, किसानो में आक्रोश.
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। शहाबगंज विकासखंड में सिंचाई विभाग द्वारा नहरों तथा माइनरों के सिल्ट सफाई के नाम पर महज कोरम पूर्ति किया जा रहा है। जिससे टेल तक पानी पहुंचाने की समस्या जस का तस बना रहने का खतरा दिखाई दे रहा है। जिसको लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है। बताते चलें कि पिछले दिनों नहर तथा माइनर में झाड़ झंकार तथा सिल्ट भर जाने से टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था। जिसके सफाई की मांग किसानों ने विभागीय अधिकारियों से की थी। जिस पर सिंचाई विभाग द्वारा इन दिनों राइट कर्मनाशा नहर के पालपुर, गोविंदीपुर माइनर, बेन राजवाहा तथा जनकपुर माइनर पर सिल्ट सफाई का कार्य तो किया जा रहा है।
लेकिन आधा अधूरा कार्य करके सफाई की महज औपचारिकता पूरी की जा रही है। जिससे आगे आने वाले दिनों में गेहूं के खेतों की भराई के समय टेल तक पानी न पहुंचने का संकट दिखाई दे रहा है। जिसको लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में सिंचाई विभाग के जेई मनिराज यादव का फोन मिलाने पर उनके द्वारा फोन रिसीव न होने से भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई। जबकि किसान रामनरेश, प्रहलाद, परमहंस, विजय बहादुर यादव आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नहरों तथा माइनरों की सिल्ट, झाड़ झंखाड़ के सफाई में पारदर्शिता बरतने की मांग की है ताकि किसानों के खेतों तक पानी आसानी से पहुंच सके।