Sonbhadra News: गलत इंजेक्शन से बच्चे की मौत के मामले पर डीएम ने लिया संज्ञान, सीएमओ को कार्यवाही करने का निर्देश, क्लीनिक सील.

Story By: उमेश कुमार सिंह, बीजपुर।
सोनभद्र।
बीजपुर थाना क्षेत्र के पिंडारी मनरहवा बाजार में स्थिति एक अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक को चलाने वाले डॉक्टर की गलत इंजेक्शन से बच्चे की मौत के मामले में जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया है। मामले में आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई को लेकर डीएम ने सीएमओ को टीम गठित कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

डीएम के मामले का संज्ञान लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग के नोडल द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान डॉक्टर की टीम जब क्लिनिक पर धमकी तो आरोपी डॉक्टर नदारद मिला। नोडल ने क्लीनिक को सील करते हुए, बिना पंजीयन व बिना डिग्री के कार्य करने को लेकर चिकित्सक महेश कुमार पुत्र कान्ताराम ग्राम महरीकला के खिलाफ बीजपुर पुलिस को कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया।

गौरतलब हो कि बीते दिनों झोलाछाप डॉ के ईलाज से मासूम की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी करा दी थी। परिजनों का आरोप था कि गलत इंजेक्शन लगाने से उनकी मासूम की मौत हुई। लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से मुख्यालय सहित अन्य पिछड़े क्षेत्रों में भी अवैध झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार हो गई है और गरीब तबके के लोग पैसों की कमी की वजह से झोलाछाप डॉक्टरों के चंगुल में आ जाते है।

तुका इलाज़ करने वाले झोलाछाप डॉक्टर का किया हुआ इलाज़ कभी-कभी ज़िंदगी को भारी पड़ जाता है। हालांकि घटनाएं होती रहती है लेकिन स्वास्थ्य विभाग को किस तरह से अवैध क्लिनिक संचालकों के खिलाफ जो मुहिम चलाई जानी चाहिए उसका आभाव स्वास्थ्य विभाग में साफ दिखता है।