उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़राजनीति

Chandauli News: सिद्धपीठ धाम खड़ान में सोमवार को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन होगा – अंजनी सिंह.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क। 

चंदौली। धानापुर क्षेत्र के सिद्धपीठ धाम खड़ान में बाबा प्रसन्नदास जी महाराज के पावन समाधी तपोभूमि पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 23 दिसम्बर 2024 सोमवार को प्रातः दस बजे से शाम तीन बजे तक निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया गया है। मरीजों का ऑपरेशन आनंद नेत्रालय मुगलसराय के कुशल नेत्र चिकित्सक डॉ. निशांत सिंह एवं उनकी टीम के देखरेख में आनंद नेत्रालय मुगलसराय में किया जाएगा। इस बात की जानकारी कैंप के आयोजक जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने दी है। अंजनी सिंह ने क्षेत्र के दुःखी जरूरतमंद गरीब जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कैंप में आएं और कैंप का लाभ उठाएं। अंजनी सिंह ने लोगों से अपील किया है कि कैंप में आने वाले मरीज अपने आधार कार्ड का फोटो स्टेट और अपने घर के गार्जियन का मोबाइल नंबर साथ में अवश्य लाएं। जिन मरीजों के पास उनका आयुष्मान कार्ड हो, तो वे मरीज अपना आयुष्मान कार्ड भी साथ लाएं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र की दुःखी गरीब जरूरतमंद जनता की सेवा और भलाई के लिए यह कैंप हर एक सोमवार को रामलीला चबूतरा कमालपुर में आयोजित होता है। हर एक मंगलवार को शहीद स्मारक धानापुर में भी इस कैंप का आयोजन किया जाता है। ताकि क्षेत्रीय लोगों को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!