Chandauli News: कलयुगी माँ ने कड़ाके की ठंड में नवजात को पुआल के ढेर में फेंका.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’ यह कहावत इस भीषण ठंड के मौसम में इलिया थाना क्षेत्र के सीहर गांव के सिवान में स्थित मोहनपुरवां तालाब के समीप शुक्रवार की प्रातः मिले एक नवजात पर सटीक बैठती है। चर्चा है कि किसी ने लोक लाज के डर से बच्चे को चोरी-चुपके सिवान में लाकर छुपा दिया होगा। जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।

बताते चलें कि गांव के लोग जब सुबह के वक्त खेत खलिहान पर जा रहे थे, तो किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। पोखरे के पास रहे पुवाल के ढेर को हटाकर देखा तो उसमें एक नवजात शिशु बिना वस्त्र के ढका हुआ था। पुआल में नवजात को फेंके जाने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। इसी बीच गांव की महिलाओं ने बच्चे को कंबल से ढककर पुवाल जलाकर ठंड से उसे राहत दिलाई।

वहीं ग्रामीणों ने डायल 108 नंबर को नवजात पाए जाने की जानकारी दी। मौके पर आई एम्बुलेंस ने बच्चे को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर चाइल्ड हेल्पलाइन को भेज दिया गया। थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे स्वस्थ बताया है। इसके बाद उसे चाइल्ड हेल्पलाइन को सुपुर्द कर दिया गया है।