Sonbhadra News: कुंभ स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का पड़ाव गुप्तकाशी के सोन नदी तट पर हुआ.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं का सोनभद्र चोपन में पड़ाव देखने को मिला जहां आराम करना और गुप्त काशी के पवित्र सोन नदी के साथ बिजुल व रेण नदी के त्रिवेणी संगम पर स्नान करना लगातार देखने को मिल रहा है। शिवरात्रि के मौके पर प्रयागराज स्नान करने के लिए निकले श्रद्धालु शिवरात्रि के पूर्व संध्या पर सोन नदी में स्नान करने के बाद सोनेश्वर महादेव का दर्शन कर पूजा पाठ किया।

प्रसाद ग्रहण और भोजन के पश्चात कुछ घंटों के आराम के बाद श्रद्धालुओं का जत्था प्रयागराज कुंभ स्नान करने के लिए रवाना हुआ। चार राज्यों से घिरे सोनभद में श्रद्धालुओं का आते जाते समय रुकना लगा हुआ है। आज श्रद्धालु का 5 बसों और 20 छोटी वाहनों का जत्था छत्तीसगढ़ झारखंड और एमपी के साथ उड़ीसा के रूप में देखने सोनेश्वर घाट पर देखने को मिला।

श्रद्धालुओं से पूछा गया कि वह कहां जा रहे हैं उन्होंने बताया कि कल शिवरात्रि के मौके पर पवित्र संगम स्नान में डुबकी लगाने जा रहे हैं। इससे हमारा जीवन धन्य हो जाएगा और गंगा मैली है नहाने लायक होने की रिपोर्ट के बारे में उन्होंने कहा गंगा कभी मैली नहीं हो सकती वो तो निरंतर पवित्र उसकी धारा अविरल है। इंसान का मन और विचार गंदा हो सकता है लेकिन गंगा मैया कभी मैली नहीं हो सकती। यह झूठा प्रचार किया जा रहा है अगर गंगा मैली भी हो गईं तो हमारा आस्था गंगा और संगम के प्रति कभी कम नहीं होने वाला है।

आज हम लोग को 144 साल बाद कुंभ में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तो इसको हम लोग हाथ से जाने नहीं देना चाहते। कुंभ में हुई भगदड़ की बाबत उन्होंने कहा भगवान की जैसी मर्जी होगी वैसा भगवान हमारे साथ करेगा आज भगवान के द्वारा हमारे मन में विचार आया कि हमें भी कुंभ स्नान करने का सौभाग्य मिलना चाहिए सनातन धर्म में यह स्नान पवित्र माना जाता है।