Sonbhadra News: पुलिस चौकी परिसर के पास खड़ी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में लगी आग, मची अफरा-तफरी.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया ज़ब पुलिस चौकी परिसर के बाहर पुलिस द्वारा खड़ी कराई गईं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में आग लग गईं। धीरे-धीरे वाहनों में लगी भीषण आग से आसपास के लोगों में हड़कंप की स्थित देखने को मिली।

मौके पर जुटे स्थानीय लोगों और मौजूद पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार लगी आग की घटना में दो गाड़ियां जल कर खाक हो गईं। गनीमत रही की रोड से गुज़र रही गाड़िया आग की जद में नहीं आई नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

स्थानीय लोगों की माने तो पुलिस चौकी परिसर के पास में खड़े वाहनों के पास फेके गए कूड़े और दवाइयों में पहले आग लगी धीरे-धीरे आग ने वाहनों को भी चपेट में ले लिया। ताजुब की बात रही कि सूचना के काफी देर बाद भी मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची थी।

वही सोनभद्र पुलिस ने बताया कि शनिवार को लगभग 11.00 बजे सुकृत चौकी के सामने रोड के दुसरी तरफ कूड़े के ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई एक गाड़ी जल गई है। चौकी पर उपलब्ध पुलिस बल व ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझा लिया गया है।

किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फायर सर्विस को सूचित किया गया है। घटना को लेकर मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।