Chandauli News: लापरवाही पर आठ लेखपालों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टी जारी, एसडीएम की कार्रवाई से लेखपालों में हड़कंप.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फूंडे की ओर से ऑनलाइन अंश त्रुटि सुधार पोर्टल की समीक्षा प्रतिदिन की जा रही है। इसके बाद भी एप के माध्यम से लेखपालों की ओर से आवेदन पत्रों को लंबित रखा जा रहा है। शनिवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा ने अंश निर्धारण त्रुटि सुधार में लापरवाही बरतने पर आठ लेखपालों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टी जारी की है। एसडीएम के इस कार्रवाई से लेखपालों में खलबली मची हुई है। एसडीएम ने चेताया कि निर्धारित समय से कार्य पूरा नहीं करने वाले लेखपाल और अधिकारी दंडित होंगे। अंश निर्धारण में बड़े पैमाने पर त्रुटि हुई है, जिसके कारण किसान से लेकर अधिवक्ता परेशान हैं। बीते दिनों सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से हुई त्रुटि की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। जिसको लेकर एसडीएम ने संयुक्त रूप से राजस्व कर्मियों और अधिवक्ताओं की बैठक बुलाई थी। जिसमें एसडीएम ने 15 दिनों के अंदर लेखपाल को रिपोर्ट लगाने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी सलेमपुर के लेखपाल सौरभ सिंह, सरायपकवान के सुशील कुमार सिंह, महेसुआ के चंद्रकांत यादव, फरसंड मोहनपुर के नवनीत मिश्रा, अमावल की वंदना सिंह, सकरारी के राकेश कुमार सिंह, बद्रीसाड़ा से नंदलाल, फगुईया से रामबली की ओर से एक-एक आवेदन 15 दिन से अधिक समय से लंबित रखने पर एसडीएम ने सभी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टी जारी की है। इस बाबत सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि अंश त्रुटि सुधार में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। निर्धारित समय से लंबित रखने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।