Sonbhadra News: रेलवे कर्मचारी ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां गुरमुरा रेलवे कॉलोनी में तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी अर्जुन कुमार (38) पुत्र शंकर शाव ने आत्महत्या कर ली। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन कुमार मूलतः बिहार के गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव के रहने वाले थे। 22 मार्च की सुबह वह अपने घर पर रेलवे स्टेशन गुरमुरा टहलने की बात कहकर निकले थे। काफी देर तक वापस नहीं लौटे, तो उनकी पत्नी प्रबिला काफी परेशान हो गईं। पत्नी और अन्य लोगों द्वारा अर्जुन की तलाश शुरू की गईं।

खोजबीन के दौरान गुरमुरा रेलवे कॉलोनी के पास जंगल में एक जामुन के पेड़ पर उनका शव नायलॉन की रस्सी से लटका मिला। बिना देर किये परिजनों ने शव को उतारा और एंबुलेंस की मदद से सीएचसी चोपन ले गए। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की ख़बर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना चोपन के बीट प्रभारी गुरमुरा उप-निरीक्षक मेराज खान के अनुसार मामले में कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।