Chandauli News: चहनिया ब्लॉक प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त, हंगामे के आसार.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। चहनियां ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बुधवार की सुबह दस बजे से बैठक और अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी/एसडीएम ने दोपहर को व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शाम को जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चहनियां ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की खींचातानी विगत दो वर्ष से चली आ रही है।

हाईकोर्ट में ब्लाक प्रमुख के विपक्ष के पक्ष में फैसला आने के बाद बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव चहनियां स्थित खण्ड विकास कार्यालय में होगा। इसके लिए मंगलवार को ही चहनियां वाया मुग़लसराय मार्ग पर बैरिकेटिंग के साथ-साथ चहनियां खण्ड विकास कार्यालय परिसर में भी साफ-सफाई, सीसी फुटेज, चुनाव के लिए बैरिकेटिंग की गई है। सर्वप्रथम सुबह 10 बजे से बैठक होगी, उसके बाद दोपहर में अविश्वास के लिए चुनाव कराया जाएगा।

चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर और पीडीडीयू नगर उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने मंगलवार की दोपहर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शाम को जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान चहनियां खण्ड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद, एडियो पंचायत राकेश कुमार दीक्षित, नित्यानन्द सिंह, आनन्द यादव, मनोज कुमार आदि कर्मी उपस्थित रहे।