Chandauli News: दो शातिर चोर गिरफ्तार, चार मोबाइल फोन, एयरबर्ड और नकदी बरामद.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। जीआरपी, आरपीएफ और सीआईबी ने डीडीयू रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों का सामान चुराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से चार मोबाइल फोन, एक ईयरबड और 1650 रुपये नकद बरामद हुए। पकड़े गए चोरों में एक पर 13 तो दूसरे पर नौ मुकदमे दर्ज हैं।

जीआरपी डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए रेलवे स्टेशन पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह पांच बजे रेलवे स्टेशन के समीप यार्ड में दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे। दोनों को पकड़कर तलाशी ली गई तो उनके पास से चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए। दोनों की पहचान राज उर्फ पेलू डोम निवासी भदऊ चुंगी रेलवे कालोनी थाना आदमपुर जिला वाराणसी और विशाल सोनकर उर्फ आकाश सोनकर निवासी वार्ड नं. 05, विछड़ी गांव अलीनगर के रूप में हुई।

दोनों के पास से नकदी सहित 86 हजार रुपये के मोबाइल फोन और ईयरबड बरामद हुए हैं। निरीक्षक ने बताया कि दोनों लंबे समय से रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों का सामान चुराते रहे हैं। दोनों पर पीडीडीयू जीआरपी के साथ वाराणसी जीआरपी में मुकदमे दर्ज हैं। राज पर पीडीडीयू जीआरपी में आठ और वाराणसी में पांच जबकि विशाल उर्फ आकाश पर पीडीडीयू जीआरपी में नौ मुकदमे दर्ज हैं। विधिक कार्रवाई पूर्ण कर दोनों को जेल भेजा जा रहा है।