Chandauli News: गुमटी का ताला तोड़ कर दस हजार रुपये के सामान चुरा ले गए चोर, चार गुमटी का तोड़ने में हुए असफल.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के अति व्यस्त लाल बहादुर शास्त्री कटरा की दुकानें चोरों से सुरक्षित नहीं हैं। बुधवार की रात चोरों ने चार गुमटी का ताला तोड़ने की कोशिश की। इसमें पांचवे गुमटी का ताला तोड़ कर दस हजार रूपये मूल्य के सामान चुरा लिए। पीड़ित ने इसकी तहरीर पुलिस को दी है। अलीनगर निवासी योगेश की पांन और अगरबत्ती की गुमटी लाल बहादुर शास्त्री क्रय विक्रय केंद्र में पोस्ट ऑफिस के समीप है। बुधवार की रात योगेश दुकान बंद कर घर चला गया। गुरुवार की रात चोरों ने गुमटी का ताला तोड़ कर दो हजार रुपये नकदी और दस हजार रुपये का सामान चुरा लिए। सुबह गुमटी का ताला टूटा देख अन्य दुकानदारों ने योगेश को जानकारी दी।
बाजार में आने पर पता चला कि चोरों ने बगल के ही पप्पू के पान की गुमटी, कैलाशनाथ केशरी के पान की गुमटी, श्रीमन के तंबाकू की गुमटी का ताला चटकाने की कोशिश की है। हालांकि ताला न टूटने के कारण चोरी नहीं कर पाए। पीड़ित ने बताया कि उसकी गुमटी से लगभग दस हजार रुपए मूल्य का समान और दो हजार रुपए नगदी चेारी हुए हैं। चार दुकानों में ताला चटकाने की कोशिश की घटना के बाद से दुकानदारों में भय का माहौल व्याप्त है। दुकानदारों ने बताया कि पहले कूड़ा बाजार पर तैनात पुलिसकर्मी एलबीएस कटरे में रात में गस्त करते रहते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। इसकी वजह चोरों के हौसले बुलंद है। पीड़ित ने कूड़ा बाजार पुलिस चौकी पर तहरीर दी है।