Chandauli News: भाकपा ने थाना अलीनगर पुलिस के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन, एसडीएम सीओ के आश्वासन पर धरना-प्रदर्शन समाप्त.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने अलीनगर पुलिस के खिलाफ मानसरोवर तालाब के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन एक महिला के साथ हुई छेड़छाड़ और धारदार हथियार से हमले के विरोध में है। सूचना पर पीडीडीयू नगर एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। इस दौरान भाकपा माले के जिला सचिव अनिल पासवान ने कहा कि उनकी पहली मांग अलीनगर थाना प्रभारी का तबादला किया जाए। आरोप लगाया कि थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र में कई घटनाओं का खुलासा नहीं हो सका। हाल ही में एक घटना मुगलसराय तहसील क्षेत्र के नूर हसन की पुत्री के साथ घटी। जब 4 बजे भोर में शौच करने के दौरान उस बच्ची के साथ गांव के दो लोग उसका कपड़ा फाड़कर उसके साथ छेड़छाड़ कर पीटने लगे। किसी तरह बच्ची अपनी जान बचाकर थाने जाने पर एफआईआर तक नहीं हुई।

जब इस मामले में सीओ साहब से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज होगा। फिर जब थाने में बुलाया गया तब कहीं से थाना प्रभारी पर दबाव आने लगा। इसके बाद मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। पासवान ने कहा कि पुलिस प्रशासन का यही ढीला रवैया अपराधों को बढ़ावा देता है। सूचना पर पहुंचे एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही। भाकपा माले ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उनके आश्वासन पर थाना घेराव कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। इस दौरान सीओ आशुतोष ने बताया कि भाकपा माले के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और पुलिस से मिलकर अपनी समस्याओं को एक पत्र के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसमें प्रशासन से उचित समाधान की मांग की गई। सीओ ने कहा कि पत्र प्राप्त होने के बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी।