Chandauli News: अतिक्रमणकारियों को फिर मिली नोटिस, अतिक्रमण हटाने की मिली मियाद.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। पड़ाव से लेकर चकिया तक सड़क चौड़ीकरण का निर्माण जैसे जैसे शहर की ओर बढ़ रहा है। वैसे वैसे लोगों की धड़कनें बढ़ रही हैं। सड़क चौड़ीकरण के दौरान जद में आने वाले दुकानों और मकानों की नापी की जा चुकी है। अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को नोटिस भी जारी की गई है। फोर और सिक्स लेन की दुविधा में भी लोग उलझे हैं। परियोजना के तहत मापी पूरी होने के बाद अब अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद विभाग एक्शन लेगा। यह कदम परियोजना के सुचारु रूप से क्रियान्वयन और यातायात को सुगम बनाने के लिए उठाया गया है। गौरतलब हो कि पड़ाव से पचफेड़वा और चकिया तक सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है। आधे से अधिक निर्माण कार्य प्रगति पर है। पड़ाव से सुभाष पार्क तक सिक्स लेन और उसके बाद चकिया तिराहे तक फोर लेन बनाया जाना है। सड़क चौड़ीकरण के प्रभारी एक्सईएन राजेश सिंह ने बताया कि अब तक दो दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजी जा चुकी है। अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने निर्धारित समय सीमा के भीतर अतिक्रमण स्वतः नहीं हटाया, तो प्रशासन द्वारा इसे हटाया जाएगा। इस प्रक्रिया में आने वाला खर्च संबंधित अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा। सड़क चौड़ीकरण कार्य को निर्धारित अवधि के अंदर पूरा कराने को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध है। जनहित में इस परियोजना को प्राथमिकता देने के साथ अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।