Sonbhadra News: बकायेदारों पर गिरी गाज, ओबरा तहसील क्षेत्र में कुर्क की प्रक्रिया तेज, आरसी हुई जारी.
Story By: विकास हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
अपर जिलाधिकारी सोनभद के आदेश पर जिले के बकायेदारों पर गाज गिरना शुरू हो गया है। प्रशासन की शख्ती से बकायेदारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। ओबरा प्रशासन की राजस्व टीम बकायेदारों के खिलाफ एक-एक करके मौके पर पहुंची। बात करे ओबरा तहसील में बकायेदारों की तो उपजिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह व तहसीलदार शुशील कुमार नायब तहसीलदार एक्शन मोड में आ गए और कुर्क की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू कर दी। ओबरा नगर के बड़े बाकीदारों के वसूली के मामले में न्यायालय कर्मचारी प्रतिकर आयुक्त एवं अपर श्रम आयुक्त पिपरी सोनभद्र द्वारा जारी आरसी जारी की गई। मिल्लतनगर स्थित राजू खान पुत्र अबू खान मालिक मेसर्स भारत ह्यूम पाइप इ. इस्ट्रीज पर बकाया धनराशि 6, 43, 252 रुपया़ ब्याज 12 प्रतिशत नहीं जमा करने के मामले में कुर्क की प्रक्रिया की गई और संपत्तियों पर सील की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार विद्युत मद के बकायेदार मु० बसीर अब्बू हामिद इस्लामिया स्कूल जैन मंदिर के पास ओबरा पर भी कुर्क की कार्रवाई की गई है। हालांकि स्टाम्प मद के बाकीदार द्वारा मौके पर 1,60,000 रुपया जमा किया गया। शेष बकाया अतिशीघ्र जमा करने के निर्देश दिये गये। विद्युत मद में अन्य बकायेदारों से 1,49,660 रुपया जमा कराकर बकाया समाप्त किया गया। बकायेदारों से वसूली हेतु क्षेत्रिय अमीन विनय कुमार गुप्ता, अमरेश पाठक, अनुसेवक अशोक शर्मा व क्षेत्रिय राजस्व निरीक्षक राकेश सिंह व लेखपाल अमीत सिंह मौजूद रहे।