Chandauli News: संदिग्ध परिस्थितियों में गले में फांसी का फंदा लगाकर वृद्ध की मौत.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के तियरी गांव में मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध का शव पेड़ में फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला, जिसकी शिनाख्त गांव के ही अनिल सिंह (60 वर्ष) के रूप में की गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा कर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। वृद्ध किसान अनिल सिंह का विवाह नहीं हुआ था। वह दो भाई थे। एक भाई लंबे समय से वाराणसी में रहते थे, जिसके कारण वह घर पर अकेले रहते थे।

मंगलवार की देर शाम गांव के बाहर एक व्यक्ति को पेड़ के सहारे लटकता देख गांव के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। तब तक भारी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए और शव की शिनाख्त अनिल कुमार सिंह के रूप में की गई। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। इलिया थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टा मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।