Sonbhadra News: बाउली में डूबने से बालक की मौत की घटना से परिजनों में मचा कोहराम.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के नेवारी गांव में बाउली में डूबने से बालक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नेवारी गांव निवासी विशाल (8) पुत्र धर्मेंद्र घर के बाहर खेल रहा था। खेलते समय वह घर के पास बाउली के नजदीक चला गया और फिसल कर बाउली में गिर गया। थोड़ी देर बाद जब परिजनों ने उसे नहीं देखा तो उसकी तलाश शुरू कर दी। परिजन जब बाउली के पास पहुंचे तो उसमें विशाल गिरा हुआ था। गड्ढे से बाहर निकाल कर परिजन उसे रविवार देर शाम घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक कक्षा 2 का छात्र था और दो भाइयों में बड़ा था। घोरावल कस्बा चौकी प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नेवारी गांव में बालक के मौत की सूचना मिली है। उसके शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।