Chandauli News: दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा बीच में टूटी सड़क, तीन महीने बाद भी मरम्मत न होने से ग्रामीणों में आक्रोश,दी आंदोलन की चेतावनी.
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। इलिया कस्बा स्थित मदरसा के समीप सड़क बीच में धंस गया है। तीन माह बीत गए मगर इसे मरम्मत किए जाने की दिशा में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे कस्बा के आसपास रहने वाले लोगों का जीवन नारकीय बना हुआ है। वहीं सड़क बीच में धंसने से दुर्घटना होने का खतरा भी बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग द्वारा पिछले वर्ष मदरसा के समीप सड़क का निर्माण किया गया था। उस वक्त लोगों के घरों के गंदे नाली पानी निकासी हेतु सड़क के बीच से कस्बा वासियों के घरों का गंदा पानी निकासी हेतु सर्विस पाइप लगाया गया था। निर्माण के वक्त मानक के विपरीत कार्य करने से सड़क बीच में धंस गई। जिसके कारण सर्विस पाइप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे गंदे नाली का पानी पाइप द्वारा निकालना मुश्किल हो गया है। पिछले तीन माह से पानी जाम रहने से नालियां बजबजाने लगी हैं। जिससे नारकीय स्थिति के बीच ग्रामीणों को जीवन यापन करने को विवश होना पड़ रहा है। वहीं सड़क धंसने से आवागमन करने वाले लोगों को दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। जबकि उक्त मार्ग से प्रतिदिन सुबह-शाम स्कूली बच्चों का आना-जाना लगा रहता है। बावजूद आज तक इसका मरम्मत नहीं कराया गया। जिससे कस्बावासियों में आक्रोश व्याप्त है। इलिया कस्बा के कैलाश मोदनवाल, अजय मोदनवाल, ओमप्रकाश मोदनवाल, अशोक गुप्ता, छेदी सोनकर, नितेश गुप्ता, खुर्शीद हाफिज, पारस सिंह आदि ने चेतावनी दिया है कि टूटे सर्विस पाइप तथा मार्ग का निर्माण शीघ्र नहीं कराया गया तो आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा।