Chandauli News: जमीनी विवाद में दो पक्षों में खुनी संघर्ष, आठ लोग गंभीर रूप से घायल, दो की हालत गंभीर, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के भरदुआ गांव में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नौगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, भरदुआ गांव में एक पक्ष के बजरंगी, अमरावती, हीरावती, रमाशंकर, रामविलास, अजय अपने खेतों के पास काम कर रहे थे। इस बीच, दूसरे पक्ष के पुष्पा और पुत्र लव कुश, नाती प्रांजल से तू-तू मैं-मैं होने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि विपक्ष के लोगों ने फोन से और लोगों को मौके पर बुला लिया। 20 से 25 की संख्या में लाठी-डंडे से लैश होकर मौके पर पहुंचे और प्रथम पक्ष के लोगों को मारना-पीटना शुरू कर दिया।
जिसमें प्रथम पक्ष के 6 लोग और विपक्ष के 2 लोग घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे तो हमलावर फरार हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया। जहाँ पर चिकित्सक ने घायलों का इलाज किया। इस दौरान प्रथम पक्ष के अजय के सिर में गंभीर चोट देखकर और विपक्ष के पुष्पा के पैर में गंभीर चोट का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक ने दोनों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष नौगढ़ अवधेश सिंह ने बताया कि अभी इस मामले में किसी की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।