Sonbhadra News: चोरों के निशाने पर फिर खनन व्यवसायी, ओबरा पुलिस को चुनौती दे बनाया शिकार, सोने के जेवरात सहित नगद पर हाथ किया साफ.

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के ओबरा नगर के अग्रवाल नगर में देर रात चोरी की वारदात सामने आई है। क्षेत्र में एक बार चोरों का टांडव देख स्थानीय लोग सकते में आ गए। खास बात यह है कि चोरों के निशाने पर एक बार फिर खनन व्यवसाई रहे।

स्थानीय लोगों कि माने तो चोर बाकायदा रेकी कर घटना को आराम से अंजाम दे रहे है। पिछले बार चोरी की तरह इस बार भी खाली घर देख चोरों को सुनहरा अवसर अवसर मिल गया और खनन व्यवसाई के घर से नगद सहित जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर डाला। चोर इस बार हाईटेक औजार का इस्तेमाल कर डिजिटल लॉकर तक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिए है।

सोने की चैन, सोने की 2 अंगूठी, एक कान का सेट, एक नाक का सेट और सीसीटीवी कैमरा तोड़कर सीडीआर में मौजूद फूटेज को डिलीट कर दिया। पीड़ित ने बताया कि वास्तविक चोरी कितने की हुई उनकी पत्नी के आने के बाद ही पता चल पायेगा वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी दिखी। हालांकि एक बार फिर पुलिस की गस्त पर नगर में सवाल उठ रहे है।

पीड़ित तारकेश्वर केसरी ने बताया कि घर पर वो बीती रात नहीं थे और घर पर कोई था नहीं प्रातः 8 बजे वापस आया तो देखा कि मेरे मकान के अन्दर ताला तोड़कर अज्ञात चोरो द्वारा आलमारी के अन्दा डिजीटल लाकर में रखे सोने के जेवरात व नगद लगभग 80 हजार रुपये चोरों द्वारा चुरा लिया गया हैं।

चोरों ने रिकॉर्डिंग को डिलीट कर दिया है और डीबीआर का तार तोड़कर बंद कर दिया। मौके पर पुलिस आकर जांच की है। पीड़ित तारकेश्वर केसरी ने बताया कि इससे पूर्व कुछ सालों पहले भी चोरी उनके घर पर हुई थी।