Sonbhadra News: युवती का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप, एक दिन पहले दो युवकों के साथ देखी गई थी युवती.

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के सेक्टर-10 स्थित पानी टंकी के पास एक 24 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला शव मिलने से क्षेत्र में दहसत का माहौल बन गया। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जांच कर पुलिस जांच में जुटी हुई है। वही स्थानीय लोगों की माने तो एक दिन पहले कुछ युवकों के साथ महिला दिखी थी और उसमे से एक युवक ने युवती को अपनी पत्नी बताया था। युवती और साथ में दिखे दोनों युवक अपना पता चुनार बता रहे थे।

मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि 24 से 25 साल की एक अज्ञात युवती का शव मिला है। लोगों की माने तो युवती 2-3 दिन से क्षेत्र में घूमती नज़र आई थी। गुरुवार दोपहर में युवती का शव मिला है। इसके हाथ पर माला सुदामा लिखा हुआ है। प्रथम दृष्टियां युवती के साथ कोई ऐसी घटना नहीं दिखाई दी कि जिससे मौत का कारण संदिग्ध लगे या कोई अपराध किया गया हो।

लोगों ने बताया कि यह शराब पी हुई थी हो सकता है उसी के कारण बेहोशी की हालत में गिर गई हो। आगे की जो भी बातें होंगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हो जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है और युवती की शिनाख्त कराई जा रही है। महिला के साथ जो दो व्यक्ति दिखे थे उसे बिंदु पर भी जांच की जाएगी।