Chandauli News: तेलंगाना सुरंग हादसे में फंसे माटीगावं के जूनियर इंजीनियर, घटना की जानकारी होने पर परिजन तेलंगाना हुए रवाना.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा तहसील क्षेत्र के मांटी गांव निवासी जूनियर इंजीनियर श्रीनिवास तेलंगाना के जेपी कंपनी में जूनियर इंजीनियर पद पर काम करते हैं। तेलंगाना में एक तेरह किलोमीटर लंबी सुरंग पर काम चल रहा था। शनिवार को दोपहर करीब दो से तीन बजे के बीच तीन सौ मीटर सुरंग धंस जाने से जूनियर इंजीनियर सहित आठ मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू टीम लगी हुई है। मांटी गांव के स्व. रामकृत राम के श्रीनिवास तेलंगाना के जेपी कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। तेलंगाना में 13 किलोमीटर सुरंग पर काम चल रहा था।

परिजनों के अनुसार शनिवार को दोपहर में अचानक तीन सौ मीटर सुरंग धंस जाने से जूनियर इंजीनियर सहित आठ मजदूर सुरंग में फंसे हुए हैं। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। श्रीनिवास की पत्नी ललिता देवी खबर सुनते ही अपनी बेटी स्नेहा कामिनी और पुत्र आदित्य के साथ मांटी गांव पहुंच गई हैं। घटना के बाद बहनें शारदा और प्रभा भी गांव पहुंच गई हैं। ठंड के मौसम में श्रीनिवास हैदराबाद गए हुए थे। होली पर घर आने की बात थी। भाई संजय ने बताया कि घटना के बाद परिवार के लोग हैदराबाद गए हुए हैं। अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।