Chandauli News: रेलवे फाटक के समीप स्थित दुकान पर रखे जनरेटर को ले गए तीन शातिर चोर, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के रमउपुर गांव के समीप रेलवे गेट के पास शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान के सामने रखे हुए जनरेटर को चोरी करके अपनी गाड़ी पर लादकर फरार हो गए। सुबह जब नींद खुली तो जनरेटर न देखकर दुकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस जांच में जुट गई। चोरों का करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

जानकारी के अनुसार रमउपुर गांव की रेलवे गेट के बगल में चूरा कूटने की मशीन संचालक दिनेश विश्वकर्मा ने दुकान के सामने जनरेटर रखा हुआ था। रात में काम करने के बाद जनरेटर बंद कर घर में सोने चले गए। उसके बाद लगभग 12 बजे चोरों ने जनरेटर चुराने की घटना को अंजाम दिया। घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। संबंधित मामले में पीड़ित दिनेश विश्वकर्मा द्वारा सैयदराजा थाने पर तहरीर देकर चोरी की सूचना दी। जिस पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष 14 फरवरी 2024 में भी जीटी रोड के लबे सड़क इसी अंदाज में चोरों ने घटना को अंजाम दिया था। जबकि थाने से चंद कदम दूर हुई घटना में जनरेटर चोर गिरोह द्वारा एक ही रात करीब दो लाख रुपये मूल्य के तीन जनरेटरों, अजय कुमार के 14 एवं 10 हार्स पावर और जमानिया मोड़ स्थित राधेश्याम मौर्य के 10 हार्स पावर पर चोरी करने में गिरोह के सदस्य सफल रहे।

जिसका पुलिस ने पर्दाफाश करने में असफल रही। जिससे गिरोह का हौसला बुलंद होता गया। जिससे जनरेटर गिरोह पुनः सक्रिय हो गया है। जबकि उस समय की घटना भी दुकान में लगे सीसीटीवी में चोर कैद हो गए हैं, स्वतः गवाही दे रही है।