उत्तर प्रदेशक्राइमजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यसोनभद्र
Sonbhadra News: अनियंत्रित हाईवा वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत आने वाले सुकृत चौकी क्षेत्र के लोहरा गांव के समीप हाइवा की चपेट में आने से एक साइकिल पर लकड़ी ले कर आ रहे लकड़हारे की मौत हो गयी। शैलेश बनवासी (25)पुत्र गिरजा निवासी सुकृत साइकिल से लकड़ी ले कर मधुपुर जा रहे थे। लोहरा माइनर के समीप पुलिया से टकराने के बाद अनियंत्रित हुई हाइवा साइकिल सवार को चपेट में लिया और लकड़हारे को कुचलकर बिजली के खम्भे तोड़ते हुए खेत में चली गयी। इस दुर्घटना में लकड़हारे का शरीर गर्दन के पास से दो टुकड़ों में अलग हो गया। सूचना पर मौके पर पहुची सुकृत पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।