Sonbhadra News: आधा दर्जन से ज्यादा झोपड़ी के घरों में लगी आग, आग की चपेट में आने से लाखों की नगदी व गृहस्थी का सामान जलकर खाक.

Story By: चंदन कुमार, चोपन
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के बाड़ी में बुधवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक आधा दर्जन से अधिक झोपड़ी के घरों में आग भड़क उठी। आग की भयावह लपटों ने कुछ ही पलों में घरों को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण आगजनी में लाखों की नगदी, गृहस्थी का सामान, एक बाइक समेत तीन बकरियां जलकर खाक हो गईं। घटना की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर पुरी तरह पाया काबू। भरी दोपहर में जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागते रहे। वहीं स्थानीय ग्रामीण हैंडपंप और बाल्टी के सहारे आग पर काबू पाने में जुट गए। दमकल वाहन पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग को फैलने से रोका। नहीं तो आग और भी ज्यादा विकराल रूप धारण कर सकती थी।

इस भीषण अग्निकांड में घरों में रखे नगदी गृहस्थी के सामान एक बाइक जलकर खाक हो गया और तीन बकरियां की आग में झुलसने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी उप जिलाधिकारी ओबरा को भी दे दिया गया है। इस दौरान डायल 112 पुलिस , स्थानीय पुलिस व दमकल वाहन के कर्मचारी सहित स्थानीय लोग राहत व बचाव कार्य जुटे रहे।