Sonbhadra News: 2012 से बंद पड़ी खदान में भरे पानी में दिखा शख़्स का शव, शव की पहचान बिंदु सोनी (36) पुत्र कल्लू सोनी के रूप में हुई.

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली स्टेशन रोड के समीप 2012 से बंद पड़ी खदान में एक शख्श का शव दिखाई देने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी तब हुई जब बंद पड़ी खदान में मछली मारने आये युवकों ने शव देखा। युवकों ने तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की घंटों की मशक्कत के बाद शव को खदान से बाहर निकाला। इस दौरान फॉरेनसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाने में जुटी दिखी।

वही एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया बुधवार की दोपहर 2:00 के आसपास थाना ओबरा को सूचना प्राप्त हुई बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास बंद पड़ी खदान में शव पड़ा हुआ है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस मौके पर पहुंचे तथा बंद खदान के गहरे पानी में से शव को बाहर निकाला गया। शव की पहचान करने का प्रयास किया गया तो शव की पहचान बिंदु सोनी (36) पुत्र कल्लू सोनी निवासी ब्लॉक नंबर 1 काशीराम कॉलोनी ओबरा के रूप में हुई। मृतक के पुत्र संदीप सोनी द्वारा बताया गया कि उनके पिता बीती रात 8:00 बजे से घर से निकले थे जिसकी तलाश में हम लोगों ने ओबरा से लेकर रॉबर्ट्सगंज तक की थी। पुलिस ने बताया शव मिलने के बाद मौके पर शांति व्यवस्था कायम है, आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है।