Chandauli News: बकाए बिल की वसूली के लिए विद्युत कर्मियों की हुई पिटाई, पांच लोगों के विरुद्ध जेई ने दर्ज कराया नामजद मुकदमा.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के भोगवार गांव में शुक्रवार को बकाए बिल की वसूली और बिजली चोरी की रोकथाम के लिए गए बिजलीकर्मियों को कुछ लोगों ने पीट दिया। घटना में तीन बिजलीकर्मी घायल हो गए । विद्युत विभाग के जेई मुकेश कुमार ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। वही पुलिस तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
विद्युत उपकेंद्र चंदासी में तैनात जेई मुकेश यादव ने बताया कि शुक्रवार को बिजली कर्मियों की टीम बिल बकाये की वसूली व बिजली चोरी की जांच के लिए भोगवार गांव गई थी। इस दौरान टीम गांव स्थित एक उपभोक्ता के घर पहुंची। टीम ने उपभोक्ता से बकाया विद्युत बिल 15 हजार रुपये जमा करने को कहा । चेताया कि बकाया बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। आरोप है कि इस पर उपभोक्ता और उसके परिवार वाले आक्रोशित हो गए। कुछ लोगों के साथ मिलकर बिजली कर्मियों की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी।
इस दौरान बिजलीकर्मी अखिलेश मिश्रा, सरफराज और अनवर घायल हो गये। सभी लोगों को गंभीर चोटें आ गई। बताया कि उपभोक्ता व मारपीट में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ मुगलसराय कोतवाली में नामजद तहरीर दी है। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि घायल बिजली कर्मियों का मेडिकल कराया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई जा रही है।