Sonbhadra News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के बाद साधन के लिए जूझते दिखे परीक्षार्थी, सोनभद्र डिपो की व्यवस्था से नाराज़ दिखे परीक्षार्थी.
Story By: अनुज जायसवाल, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की दो पालियों में शुक्रवार को परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। जिसमें कई जिलों से आये परीक्षार्थी शामिल हुए। इस बार की परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था देख अभ्यर्थियों संतुष्ट नज़र आये परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस का सख्त पहरा रहा। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हो रही थी।
इस बार परीक्षार्थियों को उम्मीद है कि पेपर लीक नहीं हुआ होगा और परीक्षा का परिणाम ज़रूर आएगा। हालांकि यातायात के पुख्ता साधन की सरकार के दावे की उस समय हवा निकल गई जब सोनभद्र डिपो में भारी परीक्षार्थियों की भीड़ परीक्षा देने के बाद इकट्ठा हो गई और बसों की कमी साफ दिखाई दी। जिस वजह से यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के बाद साधन के लिए परीक्षार्थी जूझते नज़र आये और बस की मारा मारी से अधिकतर परीक्षार्थी परेशान दिखे।
परीक्षार्थियों ने दो टूक कहा कि सोनभद्र डिपो में अधिकतर बस खराब पड़ी है बस में स्टेपनी तक नहीं दिखी। जबकि वाराणसी डिपो से आने में कोई दिक्कत नहीं लेकिन सोनभद्र डिपो में व्यवस्था बिल्कुल चरमराई नज़र आ रही है। परीक्षार्थियों ने उदास मन से कहा कि सरकार हमलोगों के लिए सुलभ साधन का दम भर रही थी। लेकिन अधिकारियों की उदासीनता ने हमलोगों को कही का नहीं छोड़ा।
हमारे सामने एक ही विकल्प है अब वो है निजी साधन लेकिन निजी साधन वाले भी मौके का फायदा उठाकर किराया ज्यादा मांग रहे है। फिर भी हम निजी साधन से वापस वाराणसी जाएंगे वहां से भी अगर बस का विकल्प नहीं मिला तो फिर जूझते हुए ही जाना पड़ेगा। बस की कमी और भीड़ से परीक्षार्थियों के साथ अन्य यात्रियों को भी काफी फजीहत का सामना करना पड़ा।