Sonbhadra News: आवासीय बस्ती के पास दिखा दस फीट लंबा मगरमच्छ, ग्रामीणों में मचा हड़कंप.
Story By: अनुज जायसवाल, घोरावल।
सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के देवरीकाठ गांव में शुक्रवार दोपहर आवासीय बस्ती के पास दस फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू करने के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया और रिट्ठी बंधा में छोड़ दिया। वन विभाग के अनुसार देवरीकाठ गांव में आवासीय बस्ती में नहर किनारे खेत में एक बड़ा मगरमच्छ मिला। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को विश्वेश्वर चौहान के घर के पास खेत में देखा तो मौके पर मगरमच्छ देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीणों ने मगरमच्छ मिलने की सूचना फोन पर वन विभाग को दी। वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद के निर्देश पर वन की टीम मौके पर पहुंची। करीब घंटे भर प्रयास के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और गाड़ी पर लादकर मगरमच्छ को रिट्ठी बंधा ले गए, जहां मगरमच्छ को सुरक्षित छोड़ दिया गया। वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर देवरीकाठ में पकड़ा गया मगरमच्छ मादा है, जिसकी लंबाई करीब 10 फीट है। मगरमच्छ को शुक्रवार को दोपहर बाद करीब दो बजे रिट्ठी बंधा जलाशय में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।