Chandauli News: पहले ही दिन 3044 परीक्षार्थियों ने छोड़ी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, डीएम एसपी करते रहे परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण.
Story By: संतोष, ब्यूरो हेड, पूर्वांचल भास्कर।
चंदौली। प्रदेश सरकार के लिए चुनौती बनी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 जनपद में पहले दिन सकुशल संपन्न हुई। हालांकि कड़ाई के चलते जिले में बनाए गए 10 परीक्षा केन्द्रो पर 3044 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से दूरी बना ली। वहीं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक लगातार पुलिस टीम के साथ परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण करते रहे।
परीक्षा केंद्र में दाखिल होने के लिए परीक्षार्थियों को तीन लेयर की सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा। रुक रुक के हो रहि बारिश के बीच परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। हालांकि कुछ परीक्षार्थी ऐसे भी थे जो निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। जिन्हे परीक्षा केंद्र पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने वापस भेज दिया।
आपको बता दे यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 के लिए जनपद में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली, पॉलिटेक्निक कॉलेज चंदौली, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज चंदौली, पंडित कमलापति राजकीय डिग्री कॉलेज चंदौली, गांधी राष्ट्रीय विद्या मंदिर सदलपुरा, नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा और सकलडीहा पीजी कॉलेज व सकलडीहा इंटर कॉलेज शामिल रहे।
पहले दिन की परीक्षा में कल 3576 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। लेकिन किन्ही कारणों से कई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच पाए। पहला पाली में 3576 उपस्थित होने वाले परीक्षार्थियों में केवल 2032 परीक्षार्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए। जबकि 1544 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। वहीं दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे के परीक्षा के दौरान 3576 परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचना था।
जिसमें 1500 अनुपस्थित पाए गए। पहले दिन यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में कुल 7152 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 4010 परीक्षार्थी ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच पाए और परीक्षा दिया। हालांकि सुरक्षा की बात करें तो सभी परीक्षा केंद्र पर तीन लेयर की सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया था। प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की चेकिंग की जा रही थी।
इसके बाद मेटल डिटेक्टर के साथ-साथ बारीकी से उनके कान तक भी चेक किया जा रहे थे। ताकि कोई परीक्षार्थी कोई डिवाइस लेकर परीक्षा केंद्र में दाखिल ना हो। उसके बाद परीक्षार्थी का डिजिटल वेरिफिकेशन होता था। अच्छी बात यह रही कि पुलिस भर्ती परीक्षा में इस बार पुलिस ने क्लॉक रूम की भी व्यवस्था किया था।
ताकि जो दूर दराज के परीक्षार्थी अपना सामान लेकर आए। वह परीक्षा केंद्र पर ही रख सके। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने और कड़ाई को लेकर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फंडे, पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे पुलिस बल के साथ लगातार परीक्षा केन्द्रो पर भ्रमण करते रहे।