Chandauli Video: विवादित बीजेपी नेता सहित दर्जनों अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा किये गए अतिक्रमण पर गरजा बाबा का बुलडोजर.
Story By: अरविन्द कुमार, सैयदराज।
चंदौली। सदर तहसील अंतर्गत सैयदराजा नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार को अतिक्रमणकारियो पर बुलडोजर चलाकर तहसील प्रशासन ने अवैध रूप से बने नवनिर्मित मकानों को गिराया गया। बुलडोजर कार्यवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर एवं नगर पंचायत सैयदराजा प्रशासक हर्षिता सिंह व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 व 8, पुरानी जीटी रोड के किनारे बने नवनिर्मित बाउंड्री एवं भवनों तथा सङक पर बनी दिवार सहित वार्ड नं 05 के जमीन पर किये गये अवैध ढंग से कब्जे को मुक्त कराया गया।
बुलडोजर कार्यवाई के दौरान नगरवासियों में नाराजगी भी दिखी। कुछ लोगों ने प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया। वहीं लोगों का कहना था कि बिना नोटिस दिए अतिक्रमण को हटाया गया । लोगो ने विरोध जताने की कोशिश भी की । लेकिन भारी पुलिस फोर्स देखकर लोग पीछे हैट गए।
इस बाबत सैयदराजा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 5 कल्याणपुर मौजा में पीडब्ल्यूडी की दो बिस्वा जमीन पर इमरान सिद्दीकी ने सीमेंट की करकट डालकर अवैध कब्जा कर रखा था। इसके साथ बगही कुम्भापुर मौजा के अंतर्गत 10 बिस्वा जमीन पर विशाल मद्धेशिया समेत 6 लोग दिलीप नारायण सिंह, दुल्लर देवी, डॉमाथुरा सिंह, राजकुमार, व अवधेश कुमार ने अवैध कब्जा कर रखा था।
वहीं वार्ड नंबर 8 सुभाष नगर में पीडब्ल्यूडी के एक बिस्वा जमीन पर महेंद्र प्रसाद ने टीन सेट डालकर अतिक्रमण किया था। जिसे पीडब्ल्यूडी ने कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे वाली भूमि को खाली कराया। साथ ही दोबारा निर्माण न करने की चेतावनी दी। अधिकारियों ने कहा कि पीडब्ल्यूडी की भूमि पर नव निमार्ण कर कब्जा करने वालों को तीन बार नोटिस दिया गया था।
जिसके बाद भी निर्माण चलता रहा। इन्ही लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। नगर में इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ काननूगो लेखपाल, तहसीलदार जेई राजस्व के सभी कर्मचारी एवं नगर पंचायत के कर्मचारी सम्मिलित रहे।