Chandauli News: झोपड़ी में बंधी पांच बकरियों को चुरा ले गए चोर, मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश जुटी पुलिस.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुढ़े खुर्द गांव में रविवार की रात मड़ई में बंधी पांच बकरियों को चोर चुराकर ले गए। सुबह जानकारी होने पर पशुपालक ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। कुढ़े खुर्द गांव निवासी राजनाथ यादव अपने घर से कुछ दूर पर मड़ई लगाकर गाय, भैंस सहित बकरी का पालन करते हैं। रोजाना की तरह रविवार की रात उनका छोटा बेटा अमित यादव घर से खाना खाने के बाद पशुओं की देख रेख के लिए मड़ई में जाकर सो गया।
अमित के गहरी नींद में सोने के बाद चोर तीन बकरी और दो बकरे की रस्सी काटकर ले गए। सुबह अमित की नींद खुली तब वह आश्चर्यचकित रह गया। पीड़ित ने इसकी जानकारी तत्काल परिजनों को दी और गांव में भीड़ लग गई। चोरी की घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत बनी हुई है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई। मुग़लसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।